shishu-mandir

धौलछीना में भी रही होली की धूम, विभिन्न रांगों पर खूब झूमे होल्यार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

 [hit_count]

new-modern
gyan-vigyan

यहां देखें वीडियो

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा। आदर्श ग्रुप धौलछीना द्वारा दो दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन व्यापार मंडल की ओर से किया गया। हिल व्यू सभागार में हुई बैठकी होली में अल्मोड़ा व गंगोलीहाट से आए कलाकारों ने रात भर शमा बांधा जब होली का गायन चढ़ा तो मदमस्त होल्यार उसके रागों में खो से गए।
वरिष्ठ रंगकर्मी देवकीनंदन जोशी हल्द्वानी तथा वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट अल्मोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर बैठक होली का शुभारंभ किया । आदर्श ग्रुप के सदस्यों द्वारा सभी का शॉल ओढ़ाकर बैच अलंकृत किया ।गणेश वंदना का आयोजन कर बैठक होली शुरू की गई । देवकीनंदन जोशी राग धमाल में कन्हैया काहे करत मोसे रार होली प्रस्तुत की। हेमचंद पांडे ने ‘राग रसिया में रंग डाल गयो गिरधारी घुंगटा काहे खोलें मत मारो मृगन को चोट रसिया लग जाएगी होरी में प्रस्तुत की। संतोष पांडे ने काफी में मैथिली में उलझे बाल सिपहिया काहे जुल्फ के बढ़ाए बाल ।दीप जोशी ने कुमाऊनी होली बूरासी का फूल , कुमकुम मारो तथा राग खमाज में आज रंगीलो रसिया देखें मैंने। चंद्र शेखर पांडे ने राग खमाज मैं ना खेलूंगी तुम संग होरी उलज गए बाल। निर्मल पंत ने लज्जते गम बढ़ा दीजिए आज फिर मुस्कुरा दीजिए गजल गाकर महफिल में समा बांध दिया ।वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने कुमाऊनी छबीली उधना धनाई धना का छूटो तेरे फुना। गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर किया मजबूर । तबले पर संगत कमल जोशी पिथौरागढ़ ने दी इस अवसर पर कई रंग कर्मियों ने बारी बारी से बैठकी होली का किया आगाज। होली के मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, प्रकाश वर्मा, चंदन सिंह मेहरा ,डॉक्टर संजीव शुक्ला, डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे, उमेश मनराल ,अशोक बनकोटी , हरीश ढैला , चंद्रशेखर लोहानी, बादल पांडे ,मोहम्मद सलमान खान, गोविंद सिंह मेहरा, नासिर हुसैन, अनिल अधिकारी ,अर्जुन मेहरा, संतोष पांडे ,अशोक पांडे, राघव पंत ,अश्विनी बंसल , दीप जोशी ,कौशल पांडे , मोहन मिश्रा ,नंदन सिंह , आदि ने बैठक होली में भाग लिया।