सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर आक्रोशित कांग्रेस ने एनएच किनारे दिया धरना

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read

new-modern

Angry Congress pickets on NH side due to poor condition of roads सड़कों की बदहाल स्थिति

सड़कों की बदहाल स्थिति

अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2020- अल्मोड़ा कांंग्रेस ने बदहाल पड़ी सड़कों को लेकर एनएच किनारे धरना देकर आक्रोश जताया|

सड़कों की बदहाल स्थिति

जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कर्नाटकखोला में खराब पड़ी सड़क के किनारे धरना दिया।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा की सड़के लम्बे समय से बदहाल स्थिति में हैं लेकिन ना ही प्रदेश सरकार और ना ही स्थानीय विधायक इन सड़कों को दुरूस्त करने के लिए तैयार है।पांडे ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भी कांंग्रेस पार्टी द्वारा कई बार अल्मोड़ा की सड़कों की दयनीय स्थिति को सुधारने हेतु निवेदन किया गया परन्तु इसके पश्चात् भी सड़कों की दुर्दशा उसी प्रकार से बनी हुई है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सोचनीय विषय यह भी है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा भी इन सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है।श्री पांडे ने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को इन गढ्ढेनुमा सड़कों में जहां लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है वहीं बड़े वाहनों को भी सड़कों में बने इन गढ्ढों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा नगर सहित पूरे जनपद की सड़के आज खस्ताहाल हैं जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि अल्मोड़ा की लगभग सभी सड़कों में गड्ढे पड चुके हैं,सड़कों के किनारों की नालियां मिट्टी से चोक हैं,तथा साथ ही सड़क के ऊपरी सतह का डामर लगभग हर जगह उखड़ चुका है।परन्तु सम्बन्धित विभाग द्वारा खानापूर्ति के नाम पर उन गडढों में मिट्टी डाल कर सडक को पाटने का कार्य किया जा रहा है जो और भी अधिक हानिकारक है।श्री रौतैला ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में मालरोड,रानीधारा रोड,पातालदेवी रोड,एल आर साह रोड,करबला-धारानौला मोटर मार्ग के अलावा करबला-कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग,कोसी-सोमेश्वर मोटर मार्ग,अल्मोड़ा-दन्या मोटर मार्ग सहित जनपद की तमाम सड़के आज अपनी बदहाल स्थिति में हैं जो कि पर्वतीय क्षेत्र के लिए काफी चिन्ता का विषय है।श्री रौतैला ने कहा कि यदि अविलम्ब प्रदेश सरकार,सम्बन्धित विभाग द्वारा अल्मोड़ा जनपद के सभी मोटर-मार्गों के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो अल्मोड़ा कांंग्रेस प्रदेश सरकार एवम् सम्बंधित विभागों के विरूद्ध चरणबद्ध तरीके से उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवम् सम्बंधित विभाग की होगी।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा की लगभग हर सड़क आज अपनी बदहाल स्थिति में है।सड़कों पर गढ्ढे पड़े हुए हैं,सड़कों के गढ्ढों में पानी भरा हुआ है जो लगातार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय विधायक,स्थानीय सांसद को सड़कों की दयनीय स्थिति दिखाई नहीं दे रही है।वक्ताओं ने कहा कि यदि अविलम्ब स्थानीय विधायक के द्वारा पहल कर अल्मोड़ा की सड़कों को दुरूस्त नहीं किया गया तो कांंग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,सेवादल प्रदेश ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल, ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा,जिपं सदस्य महेन्द्र बिष्ट,पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप बिष्ट अमर,राबिन भण्डारी,हर्ष कनवाल, शरद साह,दीपा साह,मुकेश नेगी,अम्बीराम, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पांडे,रमेश नेगी,अशोक ग्वासीकोटी, अरविन्द रौतैला, कुन्दन सिंह नेगी,नरेन्द्र कनवाल, मुकेश सिंह नेगी,जितेन्द्र अधिकारी, बसन्त कनवाल, श्याम कनवाल, गुलाब सिंह, सचिन आर्या,जगदीश लटवाल, सुन्दर सिंह,कुलदीप सिंह,विमल कुमार आदि उपस्थित थे।(सड़कों की बदहाल स्थिति)