खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। चाइल्ड पोर्नोग्राफी यानि नाबालिग की अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को सीआरपीसी का नोटिस दिया है।
विगत 28 जून को एसटीएफ देहरादून के माध्यम से सूचना मिली कि सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सेल, जनपद पिथौरागढ़ ने सोशल मीडिया पर एक नाबालिग बालिका की अश्लील वीडियो पोस्ट की है। सूचना पर सुरेन्द्र सिंह के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आईटी एक्ट की धारा 67 भी में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार मुकदमे की विवेचना कर रहे एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र मिलाप सिंह निवासी सेल को कोतवाली पिथौरागढ़ लाकर धारा- 41 क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। आरोपी को समय पर न्यायालय व पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।