shishu-mandir

4 अप्रैल से शुरू हो जाएगी केदारनाथ हैली सेवा की बुकिंग, यहां देखिए रेट लिस्ट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Kedarnath heli service : केदारनाथ यात्रा करना हर किसी का सपना होता है। उत्तराखंड में स्थित सभी चार धाम में से केदारनाथ एक प्रसिद्ध धाम है। केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित है, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से शुरू होने जा रही है और उत्तराखंड सरकार ने भी इसके लिए तैयारिया शुरू कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan


उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के द्वारा भी Kedarnath heli service की online booking शुरू करने की तैयारी हो गई है। यह बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से होगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस बार केदारनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से किराया बढ़ाने का कोई फैसला सामने नहीं आया है और जो टिकट ओं की संख्या पिछले वर्ष थी वहीं इस वर्ष भी देनी होगी। चलिए जानते हैं कितना है किराया।


4 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी इसके लिए किराया निम्न प्रकार से रहेगा।
Kedarnath heli service rate list :
गुप्तकाशी से 7750
फाटा से 4720
सिरसी से 4680


अगर आप ऑनलाइन केदारनाथ यात्रा के लिए online ticket book कराना चाहते हैं, तो आपको 4 अप्रैल से बुकिंग करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको heliservices.uk.gov.in पर जाना होगा और यहां जाकर आप अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं।