Bank Holidays in March: कुल 14 दिन बैंक रहेंगे बंद,चेक करें यह लिस्ट

Smriti Nigam
3 Min Read

Bank Holidays in March: आरबीआई ने मार्च के महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। अगर आपका भी कोई काम बैंक से जुड़ा हुआ है तो इसे जल्दी ही जाने मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें इन राज्यों की लिस्ट।

झुर्रियों से हो गया है चेहरा खराब ,तो इस घरेलू एंटी रिंकल क्रीम का करें इस्तेमाल

Bank Holidays in March: आरबीआई ने मार्च के महीने की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। आपका भी काम आसानी से चलता रहे इसके लिए आपको इस लिस्ट को एक बार चेक कर लेना चाहिए।

Bank Holidays in March: स्थानीय त्योहारों के हिसाब से देखा जाए तो मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें पहली मार्च को मिजोरम में  चपचार कुट त्योहार है, इसी तरह होली के साथ-साथ 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के दिन कई जगह पर छुट्टी होगी। यह छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं।

Bank Holidays in March: आरबीआई के अनुसार बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं।  RBI ने 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को छुट्टियों की घोषणा की है इसके अलावा, महीने में 3,10,17, 24 और 31 मार्च को पांच रविवार और 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट-
1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च, शुक्रवार,  महाशिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार,  पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार,  पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार,  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार,  गुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़ा काम करना है तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं। बैंकों में छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन और एटीएम की सभी सेवाएं शुरू रहेगी। इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।