Almora: दूनागिरी क्षेत्र में एग्रो फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट(Agro Fruit Processing Unit ) के स्थापना की तैयारी,अपर परियोजना निदेशक ने किया निरीक्षण

editor1
2 Min Read

Preparation for setting up of Agro Fruit Processing Unit in Doonagiri area

अल्मोड़ा, 09 जून 2022- मंगलवार 7 जून को अपर परियोजना निदेशक चन्दा फर्त्याल द्वारा द्वाराहाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दुधोली (दूनागिरी) का भ्रमण किया गया, भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दूनागिरी क्षेत्र में एग्रो फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट (Agro Fruit Processing Unit )की स्थापना हेतु स्थान का चयन करना है।


दुधोली ग्राम पंचायत में आजीविका फेडरेशन का वर्तमान में आउटलेट (विपणन केन्द्र) चल रहा है उसी भवन में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट (Agro Fruit Processing Unit )की स्थापना की जा सकती है, जिसके लिये खण्ड विकास अधिकारी को नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

Agro Fruit Processing Unit
अपर परियोजना निदेशक चन्दा फर्त्याल द्वारा द्वाराहाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दुधोली (दूनागिरी) का भ्रमण किया

उन्होंने ग्राम पंचायत कई में गणपति स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक की गयी, महिलाओं से उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई उन्हें बताया गया कि गणपति समूह द्वारा धूप बनाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही दूनागिरी माता का श्रृंगार भी पैक किया जा रहा है।


जिसे मन्दिर परिसर में विक्रय किया जा रहा है। समूह अपने इन कार्यो के साथ स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी कर रहा है जिससे अच्छा लाभ हो रहा है। उन्होंने महिलाओं को सुझाव दिया कि त्योहारों में ऐपण वाले दिये, मोमबत्ती तथा चुनरी आदि कार्यों को भी जोड़ा जा सकता है।
इसके उपरान्त सरस केन्द्र द्वाराहाट का भ्रमण किया गया। सरस सेंटर के संचालन हेतु बैठक के उपरान्त गणपति स्वयं सहायता समूह द्वारा सरस केन्द्र के संचालन में अपनी सहमति व्यक्त की। इससे इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के विद्यार्थियों को निकट ही कैफे/रेस्टोरेन्ट की सुविधा प्राप्त होगी। भ्रमण कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी द्वाराहाट संतोष जेठी, डीपीएम डीडीयू गोविंद सिंह डसीला, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ गंगा आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।