कनाडा में मंकीपॉक्स के 168 मामलों की पुष्टि

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

df4bde3fda01892040a2ce97195dbc24

ओटावा, 18 जून (आईएएनएस)। कनाडा में शुक्रवार तक मंकीपॉक्स के कुल 168 मामलों की पुष्टि की गई। इसकी जानकारी देश के मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने दी।

new-modern

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया से कोरोना के 2 मामले, अल्बर्टा से 4 मामले, ओंटारियो से 21 और क्यूबेक से 141 मामले सामने आए हैं।

टैम ने कहा कि वह वायरस के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर काम कर रहे हैं। साथ ही, मंकीपॉक्स की स्थिति पर भी लगातार नजर बनाए हुए है।

टैम ने कहा, कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी को रिपोर्ट के अनुसार, मंकीपॉक्स के सभी मामलों में पुरुष संक्रमित हैं, इनकी उम्र 20 से 69 वर्ष के बीच है। हालांकि इस बीमारी का किसी विशेष समूह से संबंध नहीं है।

डब्लूएचओ के अनुसार, मंकीपॉक्स सिल्वेटिक जूनोसिस है, जो चेचक की तरह फैलता है। यह बीमारी जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। हालांकि, बीमारी बहुत लंबी नहीं रहती लेकिन खतरनाक जरूर होती है।

–आईएएनएस

पीके/आरएचए

[ad_2]

Source link