इटली और नीदरलैंड से खेलेगी भारतीय युवा महिला फुटबॉल टीम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

इटली और नीदरलैंड से खेलेगी भारतीय युवा महिला फुटबॉल टीमनई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की तैयारी के तहत दो टूर्नामेंटों में भाग लेंगी। वह 20 जून से 8 जुलाई तक इटली और नॉर्वे की यात्रा करेगी।

जमशेदपुर में कैंप कर रही टीम इटली में 6वें टोरनेओ फीमेल फुटबॉल टूर्नामेंट (22 से 26 जून) और नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक टूर्नामेंट अंडर16 (1 से 7 जुलाई) में खेलेगी। यह पहली बार होगा जब टीम नॉर्डिक टूर्नामेंट में भाग लेगी।

भारत का मुकाबला 22 जून को छठे टोरनेओ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रैडिस्का डी सोंजो स्टेडियम में इटली से होगा। टूर्नामेंट में भारत के अलावा चिली, इटली और मैक्सिको भी हिस्सा लेंगे।

वहीं नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक टूर्नामेंट अंडर-16 में आठ टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी- नीदरलैंड, भारत, नॉर्वे, आइसलैंड, डेनमार्क, फरो आइलैंड्स, फिनलैंड और स्वीडन शामिल हैं। भारत का सामना 1 जुलाई, 2022 को स्ट्रोमेन एरिना में नीदरलैंड से भिड़ेगा।

इस साल की शुरुआत में टीम की कमान संभालने वाले मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने 23 खिलाड़ियों का चयन किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

23 खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर: मोनालिसा देवी, हेमप्रिया सेराम और कीशम मेलोडी चानू।

डिफेंडर्स : अस्तम उरांव, काजल, भूमिका माने, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, शुभांगी सिंह, सुधा अंकिता तिर्की और वार्शिका।

मिडफील्डर: बबीना देवी, ग्लेडिस जोनुनसंगी, मिशा भंडारी, पिंकू देवी, नीतू लिंडा और शैलजा।

फॉरवर्ड : अनीता कुमारी, काजोल डिजौजा, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी और लिंडा कॉम सटरे।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Source link