shishu-mandir

एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में चलाया तलाशी अभियान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पार व्यापार और आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कथित संदिग्धों के परिसरों में कई स्थानों पर तलाशी ली।

new-modern
gyan-vigyan

इससे पहले बुधवार को एनआईए ने तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।

saraswati-bal-vidya-niketan

हालांकि, इस मामले से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि एलओसी पार करने वाले संदिग्ध व्यापारियों और जुड़े लोगों के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया।

कथित व्यापार 2008 में सलामाबाद, बारामूला जिले के उरी और पुंछ जिले के चकन-दा-बाग में स्थित दो व्यापार सुविधा केंद्रों के माध्यम से शुरू किया गया था। हालांकि, अप्रैल 2019 से व्यापार को निलंबित कर दिया गया है।

एनआईए ने 16 दिसंबर 2016 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और मामले की जांच चल रही है।

–आईएएनएस

एचके/एमएसए

Source link