कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई: मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु सरकार का पीएम मोदी को पत्र अवैध

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु सरकार का

बेंगलुरु, 14 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार द्वारा मेकेदातु परियोजना का विरोध करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने को अवैध करार दिया।

new-modern

इसे संघवाद की भावना के खिलाफ एक अधिनियम बताते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, वे (तमिलनाडु) राज्य द्वारा हमारे (कर्नाटक) हिस्से के पानी के उपयोग के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार को उनकी मांग पर विचार नहीं करना चाहिए।

मुझे न्याय मिलने का भरोसा है। हमारी मांग कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) से मेकेदातू परियोजना की डीपीआर की मंजूरी के लिए की गई है। इस संबंध में कई बैठकें की गई हैं। अंतिम बैठक जल्द ही निर्धारित की जाएगी।

तमिलनाडु ने इस समय मेकेदातु परियोजना को लेकर विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया है।

कर्नाटक के हिस्से के पानी का उपयोग करके मेकेदातु परियोजना को लागू किया गया है। परियोजना कर्नाटक की सीमा के भीतर लागू की गई है।

सीएम बोम्मई ने कहा, अब तक, 15 बैठकें हो चुकी हैं और तमिलनाडु ने किसी भी बैठक में कोई आपत्ति नहीं की है। अब, वे एक राजनीतिक नौटंकी का मंचन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक 14 जून को मेकेदातु में होनी है, इसमें कर्नाटक के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

–आईएएनएस

एचके/एमएसए

Source link