बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा की

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

5f937ee5450e3d4a0702fe38d44affc2

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा की। भारत क्रमश: दांबुला और कैंडी में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलेगा।

new-modern

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पहले महिला टी20 चैलेंज का हिस्सा नहीं थीं। उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि 2022 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करने वाली मिताली राज ने बुधवार को संन्यास की घोषणा की।

महिला विश्व कप के बाद यह पहली बार होगा जब महिला टीम किसी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट में एक्शन में दिखेगी। भारतीय टीम अपने दौरे की शुरूआत 23 जून से करेगी और सीरीज का आखिरी मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत की टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।

भारत की वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

–आईएएनएस

एचएमए/एएनएम

Source link