चेकिंग से बचने के लिए आरोपियों ने कार पर लगाया हुआ था दिल्ली पुलिस का स्टीकर, गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में दो अपराधियों को अवैध हथियार रखने और अपनी कार पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

आरोपियों की पहचान सैदुल जफर और फरहान खान के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20 साल है। बताया जा रहा है कि दोनों जामिया नगर के निवासी हैं।

अधिकारी के मुताबिक, 3 जून को सूचना मिली थी कि देसी पिस्टल लेकर जामिया नगर में दो लोग कार में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने आएंगे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई।

अतिरिक्त डीसीपी-1 (दक्षिण-पूर्व) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, टीम ने उन्हें मौके से पकड़ा। तलाशी में, उनके पास से दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार के आगे और पीछे विंड शील्ड पर पुलिस का स्टिकर चिपकाया हुआ था।

–आईएएनएस

पीके/एएनएम

Source link

adbanner