फिलीपींस ने ज्वालामुखी के अलर्ट स्तर को बढ़ाया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

e8d190aff497dc0d77619db78bcaa441

मनीला, 5 जून (आईएएनएस)। फिलीपीन में अधिकारियों ने रविवार को बुलुसन ज्वालामुखी के लिए अलर्ट स्तर को बढ़ा दिया है।

new-modern

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने कहा, फायरेटिक विस्फोट लगभग 10.37 बजे हुआ।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने संस्थान के हवाले से कहा कि मनीला के दक्षिण-पूर्व में सोरसोगोन प्रांत में स्थित ज्वालामुखी के पास के शहरों में राख गिरने की सूचना मिली है।

फाइटिक विस्फोट एक भाप से होने वाला विस्फोट है जो तब होता है जब जमीन या सतह के नीचे पानी सीधे गर्म चट्टानों से टकराता है।

विस्फोट से पहले, संस्थान ने कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में 77 बार ज्वालामुखी फटने की आवाज सुनी।

संस्थान ने लोगों को 4 किलोमीटर के डेंजर जोन में जाने से रोक दिया है और डेंजर जोन के गांवों के निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया।

साथ ही संस्थान ने हवाई जहाजों को ज्वालामुखी के शिखर के करीब उड़ान भरने से बचने की भी चेतावनी दी।

–आईएएनएस

एचएमए/एमएसए

Source link