shishu-mandir

Bageshwar- चिराग संस्था द्वारा जनपद में किये जा रहें कार्यो पर कार्यशाला आयोजित

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

बागेश्वर। 22 दिसंबर, 2021- चिराग संस्था द्वारा जनपद बागेश्वर में किये जा रहें विकास योजनाओं के कार्यो के संबंध में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों सहित चिराग संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

new-modern
gyan-vigyan

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कहा कि चिराग संस्था जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं पर कार्य कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराना हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेयजल की समस्या बढती जा रही है, जिससे कि पूराने जल स्रोत सूख रहे है, सूख रहे जल स्रोत के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए इस दिशा में चिराग संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा भी जल संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए कई योजनायें संचालित की जा रही है तथा कम हो रहें जल स्तर को बढाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। जिसके लिए उन्होंने कहा कि चिराग संस्था द्वारा इस दिशा में जो भी जानकारी दी जा रही है उसे सभी अधिकारी ठीक तरह से समझ लें, ताकि सही ढंग से जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए वैज्ञानिक पद्धति से कार्य किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्य योजना तैयार करें।

चिराग संस्था के समन्वयक मोहन सिंह ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चिराग संस्था कुमांऊ मंडल एवं गढवाल मंडल में 35 वर्षो से विभिन्न विकास योजनाओं एवं गरीब व्यक्तियों व महिलाओं के स्तर को उठाने के लिए कार्य कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ, नेचुरल रिसोर्स मैनेमेंट तथा आजीविका संवर्द्धन एवं विलुप्त हो रहे जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए तीन, पांच तथा सात साल क लिए कार्ययोजना तैयार की जाती है, जिसें ग्राम स्तर पर ग्राम स्तर पर संगठन तैयार किया जाता है तथा योजना का कार्य पूर्ण होने पर उसे ग्राम संगठन को हस्तांतरित किया जाता है, इसमें 15 सौ महिलायें एवं पांच सौ समूह कार्य कर रहें है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अब तक 240 ट्रीटमेंट के कार्य किये गयें हैं, इसमें 65 पेयजल योजनाओं पर निर्माण कार्य किये गयें है। इस अवसर पर पंकज सैक्सेना द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के बारे में स्लाईड शो के माध्यम से विस्तार से जानकरी दी गयी।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी निर्भय नारायण सिंह, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, जिला मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, डॉ0 कमल पंत, अध्यक्ष चिराग संस्था जोगेन्द्र कुमार सहित नयन सिंह बिष्ट, ममता व पूजा परिहार सहित अन्य मौजूद रहें।