खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा नगर से जलाशय को पेयजल सप्लाई करने वाली लाईन में मरम्मत होने के कारण कुछ इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता अरूण कुमार सोनी ने यह जानकारी दी है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता अरूण कुमार सोनी ने बताया है कि कल यानि 25 दिसंबर को मटेला पम्प से पातालदेवी जलाशय को जलापूर्ति करने वाली मुख्य राइजिंग मैन पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य होना है। बताया कि इस वजह से कुछ इलाको में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। पातालदेवी जलाशय से पाण्डेखोला,कर्नाटकखोला जाखनदेवी,कपीना खोल्टा आदि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।