नियमों की अनेदखी करने वाले 22 वाहनों का परिवहन विभाग की टीम ने किया चालान,चार डीएल भी निरस्त किए

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
नियमों की अनेदखी करने वाले 22 वाहनों का परिवहन विभाग की टीम ने किया चालान,चार डीएल भी निरस्त किए

रानीखेत सहयोगी। परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को रानीखेत सहित आसपास के क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 22 वाहनों का चालान कर डेढ़ हजार रुपया अर्थदंड वसूला। इस दौरान टीम द्वारा चालकों को यातायात सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

   परिवहन कर अधिकारी द्वितीय प्रमोद चौधरी व परिवहन कर अधिकारी द्वितीय नवीन तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में चलाए गये वाहन चेकिंग अभियान में वाहनों में ओवर लोडिंग, सीट बैल्ट व प्रदूषण आदि के साथ ही कागजातो का निरीक्षण किया गया। जिसमें टीम द्वारा ओवर लोडिंग मे 4, प्रदूषण में 3 सहित 22 वाहनों का चालान कर डेढ़ हजार रुपया अर्थदंड वसूला गया। साथ ही चार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही अमल में लायी गयी। इस दौरान टीम द्वारा चालकों को यातायात सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।
 वाहन चेकिंग अभियान टीम मे परिवहन कर अधिकारी द्वितीय प्रमोद चौधरी, परिवहन कर अधिकारी द्वितीय नवीन तिवारी, चंदन सुपीयाल, चालक बिपिन बिनवाल आदि थे।