shishu-mandir

फिर लगा घर के नजदीक डाक्टरी की पढ़ाई करने की उम्मीदों पर ब्रेक

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज की मान्यता के आवेदन को एमसीआई ने किया रद

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मान्यता का आवेदन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की सिफारिश पर रद हो गया है। सत्र से यहां मेडिकल काॅलेज की पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रही थी।इसके लिए प्रधानाचार्य की तैनाती भी कर दी गई थी।
2004 में अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज की घोषणा हुई लेकिन कई अटकलों और कई बार हुए भूमि पूजनों के बाद 2012 से इसका निर्माण तेजी से शुरू हुआ लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब एक बार फिर मान्यता रद हो जाने से विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जबकि सत्ता पक्ष से जुड़ी भाजपा कम से कम अल्मोड़ा में बचाव की मुद्रा में आ गई है।
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल में इसकी घोषणा हुई और 2012 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही तेजी से निर्माण शुरू हुआ लेकिन प्रदेश सरकार इसे समय पर पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जल्द इस काॅलेज का निर्माण पूरा करवाए। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली करने के लिए सरकार ने काफी कार्य किया है। मेडिकल काॅलेज के लिए धन की व्यवस्था की गई है।