shishu-mandir

विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी द्वारा माननीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 

saraswati-bal-vidya-niketan

प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक विद्वान और बहुत बड़े शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप व्यतीत किया और अपने दायित्वों को पूरा किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके शिक्षा के प्रति लगन और शिक्षकों के प्रति आदर को देखते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
उनके  जीवन को शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। 

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा समस्त शिक्षक गणों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए और अपने विचार प्रकट किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या और समस्त शिक्षक गणों का सम्मानित किया गया।