shishu-mandir

टनकपुर—चंपावत एनएच में सुखीढांग के पास मलबा आने से 4 घंटे यातायात रहा बाधित, पेयजल लाइन भी ध्वस्त

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में सुखीढांग के पास आज दिन में भारी मात्रा में मलब आ गिरा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हो पाया। घंटों तक यात्री जाम में फंसे रहे। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर—चंपावत एनएच में जगह—जगह मलबा आने की घटनाये थम नहीं रही है। आज दिन में करीब एक बजे सुखीढांग के पास सड़क में मलबा आने से यातायात बाधित रहा। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारे लगी रही। यात्री गंतव्य स्थानों में निर्धारित समय से नहीं पहुंच पाये। मलबा आने से पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे स्थानीय लोग पेयजल की किल्लत झेल रहे है। सुखीडांग के पास डेंजर बनी पहाड़ी से बार—बार मलबा गिर रहा है। पिछले दिनों आये मलबे से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पेयजल लाइन के ठीक नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। बता दे कि डेंजर जोन होने के चलते पहाड़ी के आस पास के दुकानदारों को वहां से हटने की हिदायत दी गई थी। साथ ही नोटिस जारी कर भविष्य में जान माल का नुकसान होने पर स्वयं की जिम्मेदारी बतायी है। इधर स्थानीय व्यापारियों व लोगों ने जल संस्थान द्वारा पेयजल की जल्द व्यवस्था करने की मांग की है। पेयजल लाइन शीघ्र ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

new-modern
gyan-vigyan