shishu-mandir

Someshwar- टीबी (TB) मुक्त भारत टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत बांटे पर्चे पोस्टर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

स्वास्थ्य विभाग अल्मोड़ा की ओर से टीबी (TB) मुक्त भारत टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत सोमेश्वर (Someshwar) तहसील में प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया।

सोमेश्वर, 04 मार्च 2021- स्वास्थ्य विभाग अल्मोड़ा की ओर से टीबी (TB) मुक्त भारत टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत सोमेश्वर (Someshwar) तहसील में प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया।

new-modern
gyan-vigyan

Almora- मेडिकल स्टाफ भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का आरोप, यूथ कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

इस दौरान विभाग की टीम ने लोगों को पर्चे बाँटे। वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आनंद सिह मेहता ने टीबी से बचाव व उपचार की जानकारी दी।

saraswati-bal-vidya-niketan
Someshwar

सीएमओ डाँ सविता ह्ययांकी व डीटीओ डाँ दीपांकर डेनियल ने कार्यक्रम की सरहना की । कार्यक्रम में एलटी महेंद्र अल्मिया व हेम वर्मा ने अपनी सहभागिता दी । इस मौके पर टीम ने विभिन्न स्थानों पर पोस्टर भी लगाए।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/