shishu-mandir

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वाले व्यक्ति पर की पुलिस ने कार्यवाही 5000 का चालान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बागेश्वर। एक व्हटसप ग्रुप में भ्रामक खबर फैलाना युवक को भारी पड़ा। पुलिस ने भ्रामक खबर फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5000 रूपये का चालान वसूला और साथ ही उसे आगाह भी किया। जानकारी के अनुसार बैजनाथा थाना अंतर्गत एक व्हटसप ग्रुप में एक व्यक्ति ने ’अल्मोडा से बिहार जा रहे कुछ युवकों द्वारा बच्चों को मारकर उनकी किडनी निकाले जाने और उनसे किडनी बरामद होने की सूचना और इससे सबंधित फोटो प्रसारित की थी यह पोस्ट काफी वायरल हुई थी और जब पुलिस ने इस सबंध में पूछताछ की तो मामला फर्जी पाया गया। थानाध्यक्ष बैजनाथ मदन लाल ने पोस्ट वायरल करने वाले ग्राम मटेना थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर निवासी दीप चन्द्र खोलिया पुत्र हरीश चन्द्र खोलिया पर पुलिस अधिनियम की धारा धारा 81 ख/83 में चालान कर 5000 रू0 जुर्माना वसूला। बागेश्वर पुलिस ने लोगों से भ्रामक सूचनाये ना फैलाने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई जानबूझकर भ्रामक पोस्ट वायरल करता है तो उक्त पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

new-modern
gyan-vigyan