अभी अभीउत्तराखंड

uttarakhand के Brij Mohan Sharma को मिला अंतराष्ट्रीय अवार्ड,जानिए कौन है ये वैज्ञानिक

Brij Mohan Sharma

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखंड के लोग खेल से लेकर विज्ञान और रक्षा के क्षेत्र तक में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। देश को गौरवान्वित करने वाले उत्तराखंडियों की सूची में उत्तराखंड के एक वैज्ञानिक Dr Brij Mohan Sharma का नाम भी सम्मिलित हो गया है।

डॉ बृजमोहन शर्मा को सोशल इनोवेटर अवार्ड ऑफ द ईयर 2021 से नवाजा गया है। स्पेक्स यानी कि सोसाइटी ऑफ पॉल्युशन एंड एनवायरनमेंट कंजर्वेशन साइंटिस्ट के सचिव Dr Brij Mohan Sharma को मलेशिया की संस्था ASIA तथा RULA ने इस पुरस्कार से नवाजा है। इस पुरस्कार के संबंध में टाइम्स ऑफ लंदन में भी खबर प्रकाशित हुई है।

कौन है Dr Brij Mohan Sharma


Dr Brij Mohan Sharma पर्यावरण के लिए लंबे समय से काम कर रहे है। उन्होंने साल 1990 में अपने जेब से रुपये लगाकर जल परीक्षण अभियान शुरू किया था। इसके बाद साल 1996 में खाद्य मिलावट परीक्षण भी शुरू किया। पानी की गुणवत्ता पर इनकी एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई जिसपर बवाल भी मचा।

ये मामला मानवाधिकार आयोग तक भी पहुंच था। और इसका कारण ये था कि जल संस्थान ठेकेदारों को 23 लाख रुपये सिर्फ इस बात के दे रहा था कि पानी की गुणवत्ता अच्छी हो लेकिन इसके बावजूद भी देहरादून में शुद्ध पानी नही आ रहा था। हालांकि तब जल संस्थान के द्वारा इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया था। इसके साथ ही डॉ ब्रज मोहन शर्मा ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के भी काम कर रहे है।

यह भी पढ़े   इंडोनेशिया मास्टर्स : साइना और सिंधु डेनमार्क की खिलाड़ियों से करेंगी दो-दो हाथ


इसके साथ ही 2013 में डॉ शर्मा ने जलवायु परिवर्तन और रोजगार सृजन और ऊर्जा बचत था पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए अभियान में 327 गांवों में LED बल्ब लगवाए। 2020- 2021 में इनके द्वारा डोईवाला में डॉ शर्मा के द्वारा 2 लाख 10 हजार फलदार वृक्ष लगवाए नए। और अपने ऐसे ही कई सराहनीय कामों की वजह से डॉ शर्मा को आज इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Related posts

बड़ी खबर- कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में स्कूल (School) खोलने को लेकर सरकार में मंथन शुरू, स्कूल खुलेंगे या नहीं पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews

अभिनेता आदित्य और संजना फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ के रूमी दरवाजा पहुंचे

Newsdesk Uttranews

शिक्षा में सृजनशीलता का प्रश्न और मौजूदा व्यवस्था भाग – 11

Newsdesk Uttranews