PM Modi In Pithoragarh- स्थानीय वेशभूषा में दिखे पीएम , देखिए लाइव वीडियो

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग पहुंच गए है। पीएम के यहां पहुंचने पर सीएम धामी ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। यहां पहुंचने पर पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात देंगे। कई योजनाओं को शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रं व्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है। प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है।

जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। जहां पहुंचकर वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।