shishu-mandir

अल्मोड़ा: जरूरतमंद परिवारों की पुत्रियों के विवाह को प्लस एप्रोच फाउंडेशन (Plus Approach Foundation)ने की मदद, लोगों ने जताया आभार

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora: Plus Approach Foundation helped in the marriage of daughters of needy families, people expressed gratitude

अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2022- प्लस एप्रोच फाउंडेशन (Plus Approach Foundation)नई दिल्ली द्वारा शीतलाखेत क्षेत्र के गांवों के जरुरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए दो लाख चालीस हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिये हैं। 8 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 30 हजार रुपए वितरित‌ किए गए।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा प्लस एप्रोच फाउंडेशन(Plus Approach Foundation), नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया है।
प्लस एप्रोच फाउंडेशन(Plus Approach Foundation),नई दिल्ली द्वारा शीतलाखेत क्षेत्र के सूरी,मटीला, पड्यूला, सल्ला रौतेला, तथा बडगल भट्ट गांवों के 8 लोगों को उनकी बेटियों के विवाह के लिए विदुषी विवाह कन्यादान योजना के अंतर्गत दो लाख चालीस हजार रुपए प्रदान किये।

Plus Approach Foundation helped in the marriage of daughters of needy families


इसके अलावा प्लस एप्रोच फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों, युवाओं तथा महिलाओं के विकास के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण तथा रेमेडियल क्लासेज का संचालन किया जा रहा है जिनके द्वारा अब तक दो सौ परिवारों को लाभान्वित किया गया है।साथ ही कमजोर आर्थिक स्थिति के 14 परिवारों को मकान की मरम्मत तथा नवनिर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
प्लस एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली के विषय में अधिक जानकारी या सहयोग देने के लिए [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
प्लस एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा ग्रामीण परिवारों को दी जा रही मदद के लिए दिनेश पाठक, कामाक्षी बिष्ट, हरक सिंह परिहार,हरीश रौतेला, हेमा पाठक, अनिता कनवाल, हरीश बिष्ट, प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, रवि परिहार, कमल सिंह, गजेन्द्र पाठक, देवयानी सती, रमेश भंडारी, सुंदर लाल, रेनू परिहार, बबीता परिहार, भूपाल सिंह परिहार, तारा सिंह परिहार, गणेश पाठक, कैलाश नाथ, सोनिया बिष्ट, आर डी जोशी, गिरीश शर्मा, दीपक जोशी, मनोज सनवाल, केके तिवारी समेत मटीला,सूरी, सल्ला रौतेला,नौला,बडगलभट्ट आदि गांवों के जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया है।