shishu-mandir

विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोर घाटी में छात्रों का फिर प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
pithoragh me vishvidhyalay ki mang ko lekar fir pradarshan

लगातार दूसरे दिन युवाओं ने उठाई आवाज छात्र संघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सीमान्त जनपद के छात्र-युवा

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


पिथौरागढ़। एलएमएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के छात्र संघ पदाधिकारियों और छात्रों ने पिथौरागढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर के अपटेक तिराहे पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि सरकार अल्मोड़ा में विश्वविद्यालय खोलने की बात कर रही है, जहां पहले से ही आवासीय विवि है और वह नैनीताल के पास है। इसके विपरीत पिथौरागढ़ सीमान्त जनपद है और जहां बहुत दुर्गम क्षेत्रों से विद्यार्थी पढ़ने जिला मुख्यालय आते हैं। ऐसे में सरकार को पिथौरागढ़ में विश्वविद्यालय खोलना चाहिए।


छात्रसंघ उपाध्यक्षा सोनी पिपलिया, उपाध्यक्ष जीतेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट और उपसचिव भास्कर मनोला ने विवि खोलने की मांग के लिए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। छात्रनेता वीरेंद्र कन्याल, धीरज जोशी और समाजसेवी अभिषेक बोहरा ने कहा कि पिथौरागढ़ में विवि खुलने से इस सीमान्त क्षेत्र और छात्र-छात्राओं का बेहतर शैक्षणिक विकास होगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश धामी ने इस संघर्ष को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई। प्रदर्शन में मुकुल शर्मा, आयुश नेगी, गौरव कापड़ी, वीरेंद्र गिरी, मन्नू महर, बालेश बोहरा, ऋषभ कल्पासी आदि छात्र-युवा शामिल थे।

विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोर घाटी में छात्रों का फिर प्रदर्शन