shishu-mandir

लिम्का बुक आँफ रिकार्ड में दर्ज हुआ 16 जुलाई का पौधारोपण

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा ।  16 जुलाई को कोसी कैचमैंट एरिया हुए वृहद पौधरोपण को लिम्का बुक आफ रिकार्ड ने स्वीकार कर लिया है।  प्रभारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक सम्मिलित कोसी पुर्नजनन अभियान के अन्तर्गत विगत 16 जुलाई को आम सहभागिता के माध्यम से वृृहद वृृक्षारोपण किया गया था। उन्होंने इस अभियान के अन्तर्गत कोसी कैचमेंट एरिया से जुड़े स्थानो पर एक घन्टे के भीतर 1,67,755 पौधों का रोपण मुख्यमंत्री के नेतृृत्व में किया गया था।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में एक घन्टे में इतने पौधे रोपण का रिकार्ड लिम्का बुक में दर्ज हुआ है। इसे लिम्का बुक आफ रिकार्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस रिकार्ड का प्रमाण पत्र माह दिसम्बर में लिम्का बुक द्वारा दिया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने इस अभियान से जुड़े समस्त लोगो व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अभियान के सफल होने पर बधाई दी है साथ ही इस अभियान में 10,517 लोगो द्वारा स्वतःस्र्फूत भावना से प्रतिभाग किया गया।