shishu-mandir

केवी अल्मोड़ा में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा,15 दिन तक प्रतिदिन हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में सोमवार को हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डाॅ माला तिवारी ने छात्रों के कार्यक्रमों की भूरि—भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को ही हिन्दी के उज्ज्वल भविष्य का आधार बताया। उन्होंने कहा कि हिन्दी ही हमारा मान, सम्मान व अभिमान है।
मालूम हो कि विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन दिनांक 16 सितंबर से 30 सितंबर तक किया गया। 16 सितंबर को पखवाड़े का उद्घाटन किया गया था। हिन्दी पखवाड़े के कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिनांक 17 सितंबर को हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, 18 को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता, 19 को कविता पाठ प्रतियोगिता (प्राथमिक विभाग), 20 को श्रुतलेख प्रतियोगिता , 21 को कविता पाठ प्रतियोगिता (माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विभाग), 23.09.2019 को समूह गीत प्रतियोगिता, 25.09.2019 निबंध लेखन प्रतियोगिता, दिनांक 26.09.2019 को पत्र लेखक प्रतियोगिता, 27.09.2019 को कर्मचारियों के लिए स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता तथा 28 सितंबर को हिन्दी गीत व भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद थे।

saraswati-bal-vidya-niketan