shishu-mandir

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी का शानदार प्रदर्शन

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- न्याय पंचायत हवालबाग में खेल महाकुंभ के तहत खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया|

new-modern
gyan-vigyan


प्रतियोगिताओं में अंडर 12 वय वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया । संयोजक विद्यालय राइका हवालबाग के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत इन खेलों का उद्घाटन किया गया जबकि धन सिंह धोनी के निर्देशन में सभी खेल सम्पन्न हुए । इन सभी खेलो में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स एकेडमी हवालबाग के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया लगभग सभी विधाओं में यहाँ के बच्चे प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । कबड्डी टीम के बालक बालिका प्रतियोगिता में इसी विद्यालय की टीम प्रथम रही|

saraswati-bal-vidya-niketan


200 मी0 दौड़ में – नितेश चंद्र प्रथम, प्रियांशु नेगी द्वितीय , दीपक कुमार तृतीय रहे, बालिका 200 मी0 में तनुजा मेहरा प्रथम , साक्षी मुसयूनी द्वितीय व संगीता भट्ट तृतीय रहे| विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने बताया कि
कबड्डी टीम बालक – ज्ञान विज्ञान प्रथम ,कबड्डी बालिका- ज्ञान विज्ञान प्रथम , खो- खो में बालक व बालिका दोनों में ज्ञान विज्ञान प्रथम , लंबी कूद में भी ज्ञान विज्ञान के ही बच्चे प्रथम तीनो स्थानों पर रहे ।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page