shishu-mandir

केसीडीएफ चुनावों में भाजपा का क्लीन स्वीप, भुपेन्द्र कांडपाल बने अध्यक्ष

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

रेखा रौतेला व मुन्नी देवी जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि

सभी पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
अल्मोड़ा। दुग्ध संघ की हार का बदला लेते हुए भाजपा ने कुमाऊं सहकारी संघ (केसीडीएफ) पर क्लीन स्वीप कर लिया है| भारतीय जनता
पार्टी ने सभी पदों पर निर्विरोध जीत हासिल की| भाजपा के भूपेंद्र कांडपाल अध्यक्ष चुन गए,जबकि विनीत बंसल उपाध्यक्ष बने।
अल्मोड़ा स्थित कार्यालय में हुए चुनावों में केसीडीएफ के लिए भूपेंद्र कांडपाल अध्यक्ष, विनीत बंसल उपाध्यक्ष के अलावा रेखा रौतेला और मुन्नी देवी सहकारी बैंक प्रतिनिधि, शोभा आर्या और मोहन सिंह दोसाद प्रतिनिधिउत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक
हल्द्वानी, दिनेश चंद्र प्रतिनिधि उत्तराखंड वित्त निगम कानपुर, कृष्ण सिंह प्रतिनिधि इफको दिल्ली
कमला आर्या प्रतिनिधि राज्य सहकारी संघ देहरादून विनीत बंसल प्रतिनिधि केंद्रीय भंडार निगम नई दिल्ली चुने गए। जिला सहायक निबंधक महेश लाल टम्टा ने परिणामों की घोषणा की|
पूर्व जिलाध्यक्ष  ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट,  पांडे, धर्मेन्द्र बिष्ट, शैलेन्द्र शाह, द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी ने विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया|

new-modern
gyan-vigyan