इसे कहते हैं सामाजिक सौहार्द, कौमी एकता, नंदादेवी कदली वृक्ष ला रहे भक्तों के लिए मुस्लिम लोगों ने की जलपान की व्यवस्था,छह दिवसीय नंदा महोत्सव का हुआ आगाज

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
rkt02

रानीखेत सहयोगी। तेरा गम मेरा दुख, तेरा सुख मेरा सुख जैसी कहावत अभी भी इंशानियत को मानने वालों के जेहन में जिंदा है। पर्यटन नगरी रानीखेत में आज यह परिदृष्य साफ नजर आया। यहां नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के अवसर पर आपसी भाईचारे के तहत माता के भक्तों के लिए नगर के गॉधी चौक पर जलपान का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रानीखेत में मंगलवार से नंदादेवी मेला शुरू हो गया है। महोत्सव समिति के तत्वाधान मे रायस्टेट स्थित माधव कुंज से कदली वृक्ष को पूजा पाठ समपन्न कर भजन किर्तन व बैंण्ड बाजे के साथ नगर भ्रमण उपरांत नंदा देवी मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा सहित अनेक श्रद्वालुओं ने शिरकत की गयी। समिती अध्यक्ष हरीश साह ने बताया कि तीन से पॉच सितम्बर तक मुर्ति निर्माण एवं छह सितम्बर को ब्रहम मुहूर्त में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्वालुओ द्वारा माता के दर्शन व पूजा अर्चना की जायेगी तथा का्र्यक्रम का समापन आठ सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा व मू​र्ति विसर्जन के साथ होगा।
नन्दादेवी महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह के नेतृत्व व विधायक करन माहरा की उपस्थिति में मंगलवार को मॉ नंदा व सुनंदा की मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष आमंत्रण की पूजा अर्चना रायस्टेट स्थित माधव कुंज निवासी विमल भटट के आवास पर समपन्न हुई। तत्पश्चात माता की जै कारो व भजन किर्तनो के साथ कदली वृक्ष को नगर के देवलीखेत, रोडवेज, सदर बाजार, गॉधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि मार्गो से होते नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया। जिसमे नगर के विभिन्न संगठनो के लोगो सहित बडी संख्या मे भक्तो द्वारा हिस्सा लिया गया। समिती अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया की तीन से पॉच सितम्बर तक मंदिर परिसर में मुर्ति निर्माण एवं छः सितम्बर को ब्रहम मुहूर्त में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। तत्परांत श्रद्वालुवो द्वारा डोला उठने तक माता के दर्शन व पुजा अर्चना की जायेगी। इस दौरान समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक कर्म काण्डो का आयोजन करने के साथ ही मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकार एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक दलो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। साथ ही मेले के मध्य महिलाओ, युवाओं व बच्चो के लिये विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होने नगरवासियों से मेले को भव्यता देने के लिये अधिकाधिक संख्या में पहुचने की अपील की।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह, विधायक करन माहरा, हेमंत माहरा, छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी, अगस्त लाल साह, किरन साह, पंकज साह,, कैलाश पांडे, बिमल भटट, यतीश रौतेला, गोपाल देव, जयंत रोतेला सहित अनेक लोग थे। इधर कदली वृक्ष लेकर आ रहे श्रद्धाओं के लिए नगर के मुस्लिम लोगो ने गांधी चौक पर जलपान की व्यवस्था की थी। जिस किसी ने भी इसे देखा इसकी भरपूर सराहना की।

komi ekta

इस अवसर पर नईम खान, कामरान कुरेशी, मोहम्मद नाजिम, मोहसिन खान, मोहम्मद इरफान, अकबर अली, मोहम्मद अनीस, हबीब अहमद, शाहिद अली, फकरु भाई, शौकत अली, वसीम अहमद, सुल्तान खान, मंसूर भाई, बब्बू खान, शानू सिद्दीकी, अमन शेख, मोहम्मद शाकिर, मारूफ, परहुमा कुरैशी आदि मुस्लिम समुदाय के कई लोग उपस्थित थे

rkt01