होली की धूम (Holi ki Dhoom)- नन्हे कलाकार गौरव की उंगलियों की थाप सुन आप भी हो जाएंगे मंत्र मुग्ध

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Holi ki Dhoom news-

अल्मोड़ा, 28 मार्च 2021- सांस्कृतिक शहर अल्मोड़ा सहित पूरे जिले में होली की धूम (Holi ki Dhoom) मची हुई है।

यहां देखें संबंधित वीडियो

समूचा जिला होली (Holi ki Dhoom) के फाग, राग व गुलाल से सरोबार हो फागुनी राग रागिनियों में झूम उठा है। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी रंगोत्सव का स्वागत कर रहे हैं।

यह भी पढ़े…

Almora- सालम समिति का दो दिवसीय होलीकोत्सव (Holi mahotsav) शुरू

Holi ki Dhoom

विभिन्न स्थानों पर गोलियों की चौपाल जमी है तो कहीं घर-घर होली गायन का दौर चला है, शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में भी सभी ने होली Holi ki Dhoom खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। सामाजिक संस्था अमन कार्यालय में भी होली गायन का आयोजन किया गया। यहां कई होलियां प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़े…

Almora Breaking- तल्ला जोशीखोला में अचेत अवस्था में मिला बुजुर्ग, अस्पताल लाने से पहले मौत

Almora Breaking- स्मैक तस्करी मामले में अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम में नन्हे कलाकार गौरव कांडपाल ने ढोल वादन के अपने अनूठे कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 7 साल का गौरव जिस अंदाज़ व कुशलता से ढोल बजाया उस कला से सभी मुग्ध हो गए। गौरव अभी कक्षा 1 में पढ़ता है और ढोलक से खेलते खेलते उसका नन्हा उस्ताद बन चुका है।

फिलहाल गौरव ने किसी भी संस्थान से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है बावजूद जिस अंदाज़ में उसकी उंगलियां ढोल पर नाचती हैं उससे हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता है। अमन संस्था की इस होली में रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, नीमा कांडपाल, रेनु, विमला, कल्याण मनकोटी आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw