shishu-mandir

बासी मीट खाने से हो गई फूड प्वाइजनिंग : एक ही परिवार के चार लोग बीमार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


पिथौरागढ़। फूड प्वाइजनिंग से एक बच्ची सहित एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए। जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है।
डीडीहाट तहसील के जौरासी इलाके के लखती गांव, स्यारा सोनाली में मंगलवार को गांव के ही मंदिर में पूजा थी, जिसमें बकरे की बलि भी दी गई। लखती गांव के दीपक कुमार और भूपेंद्र ने बताया कि पूजा में गांव के कई परिवारों ने मीट खाया जिसके बाद बचा हुआ मीट कुछ परिवार घरों को भी ले आए। बसंती देवी का परिवार भी मीट घर ले आया। इसी बचे हुए मीट को परिवार के सदस्यों ने सुबह के नाश्ते में भी खाया, जिसके बाद 45 वर्षीया बसंती देवी, उनके बेटे 23 वर्षीय मनोज कुमार, मनोज की पत्नी 21 वर्षीया रेशमा और उनकी बेटी 3 साल की संध्या की तबीयत काफी खराब हो गई। इसके बाद ग्रामीण ओम प्रकाश, दीपक और अन्य लोग डीडीहाट और कनालीछीना से 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कर सभी को जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक के अनुसार हालांकि अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मनोज की स्थिति कुछ चिंताजनक है जबकि बच्ची सहित अन्य मरीजों की स्थिति कुछ ठीक है।

new-modern
gyan-vigyan