छानी गांव में चल रही भागवत कथा( Bhagwat Katha) में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

editor1
1 Min Read

Crowd of devotees is gathering in the Bhagwat Katha in Chhani village

चौखुटिया/ अल्मोड़ा, 10 जून 2022— चौखुटिया के छानी गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा( Bhagwat Katha) में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।

श्रद्धालू भागवत कथा में भगवान विष्णु के विभिन्न अवतार प्रसंगों का आनंद ले रहे हैं, कथा के दूसरे दिन विदुर मैत्रैय संवाद, दिति कश्यप, दिति का गर्भ धारण तथा हिरण्यकश्यप व हिरयाक्ष जन्म कथा सहित वराह अवतार और हिरण्याक्ष वध के अनेक प्रसंगो ने कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।


इस भागवत कथा ( Bhagwat Katha) में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। व्यास दुर्गा दत्त गुणवंत ने कहा कि कलयुग में भगवान श्रीहरि की कथा श्रवण मात्र से ही सभी कष्टों और पूर्व और पुनर्जन्म के भार और अपयश से मनुश्य को मुक्ति मिल जाती है।

Bhagwat Katha
Bhagwat Katha


यजमान महेश चन्द्र जोशी ने क्षेत्र की समस्त जनता से इस भागवत कथा( Bhagwat Katha)में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। कथा आयोजन में उप व्यास देवकी नन्दन पांडे, गोलू पांडे, विनोद जोशी, सौरभ पांडे आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।