shishu-mandir

सीएम धामी ने झबरेड़ा में किया 121 योजनाओं का शिलान्यास

Newsdesk Uttranews
5 Min Read
Screenshot-5

देहरादून, 3 जनवरी 2022

new-modern
gyan-vigyan

रविवार को उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र झबरेडा मण्डी परिसर में कृषि विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित रबी कृषक महोत्सव कार्यक्रम में भागदारी की। इस मौके पर सीएम ने 13 योजनाओं का लोकार्पण तथा 121 योजनाओं का शिलान्यास किया।

विकासनगर में बनेगा बस अड्डा और पार्किंग, सीएम धामी ने की घोषणा


इससे पूर्व मण्डी परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक स्वरूप हल भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार काम कर रही है।

LPG subsidy चाहिए तो आज ही करें ये काम

देशभर में किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है, प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि मुख्य हैं।

कांग्रेस ने विशाल रैली से पिथौरागढ़ में किया चुनावी शंखनाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साल 2025 में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम सबकी सहभागिता जरूरी है। कहा कि उत्तराखण्ड में रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी संबंधित तमाम कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। कहा कि बीते 5 महीनों में सरकार ने 500 से ज्यादा फैसले लिए हैं। जहां प्रदेश में युवाओं को 24000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।

Almora:: अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेबलेट नहीं दिये जाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

वही प्रदेश में सरकारी नौकरियों के अलावा स्वरोजगार के लिए भी बड़ी संख्या में युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में नई खेल नीति लागू की गई है। इसके साथ ही हर गांव में ओपन जिम की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की हाल में ही प्रदेश के सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरण की व्यवस्था शुरू हो गई है, जिसके जरिये ढाई लाख से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे।


मुख्यमंत्री ने इस दौरान झबरेड़ा में मिनी स्टेडियम और रोडवेज बस अड्डा स्थापित करने, मंगलौर से झबरेड़ा होते हुए खडखड़ी दयाला उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अविलम्ब शासनादेश ​जारी किये जाने की बात भी कही। कहा कि कस्बा झबरेडा में शिव मन्दिर के पास महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। वही ग्राम सालियर में हाईवे के समीप एक तिकोना आईलैण्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

सीएम धामी ने कहा की मंगलौर देवबन्द रोड पर मंडी तिराहे के समीप एक तिकोना आईलैण्ड पर एनएचएआई की एनओसी मिलने के उपरान्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। सीएम धामी ने झबरेड़ा के समीप ग्राम भक्तोंवाली गेट के सामने पुलिया की ओर मौजूद स्थल ग्राम पंचायत भक्तोंवाली अथवा नगर पंचायत झबरेडा के अन्तर्गत संत शिरोमणी रविदास महाराज जी की मूर्ति स्थापित किये जाने की बात भी कही।

साथ ही ग्राम पनियाला में मिनी स्टेडियम बनाने, झबरेड़ा के अन्तर्गत एक मिनी फायर स्टेशन स्थापित किये जाने,नगर पंचायत झबरेडा मंगलौर रोड पर रविदास मन्दिर से शीला खाले तक नाला निर्माण कार्य, पुहाना झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग का नाम अम्बेडकर मार्ग किये जाने,मंगलौर देवबन्द मार्ग का नाम चौधरी चरण सिंह मार्ग करने,मंगलौर झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग का नाम राजा विजय सिंह मार्ग करने की बात सीएम ने कही।

सीएम धामी ने आशफनगर इकबालपुर का नाम ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम मार्ग करने,सीएम धामी ने झबरेड़ा में नगर निगम शिवपुरी रूड़की के अन्तर्गत सरकारी जमीन पर प्रेस क्लब बनाने,आजाद पनियाला रोड़ का नाम पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग करने,ग्राम डेलना में अम्बेडकर पार्क बनाने,सलेमपुर कृष्णानगर में पानी की निकासी का समाधान करने और झबरेड़ा में लाइब्रेरी का निर्माण करने की बात भी कही।


मुख्यमंत्री ने कृषक निर्मला एवं देशराज सैनी को राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत 15 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, वैजयन्ती माला, सुशील राठी जन प्रतिनिधि, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, सीडीओ डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।