shishu-mandir

Champawat- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

चम्पावत। 13 सितम्बर 2021- डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) कार्यक्रम सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोहाघाट के प्राचार्य के सी साक्य ने कार्यक्रम के तहत चल रही सभी गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। 

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने बताया कि कॉरॉना वायरस महामारी के चलते डायट के द्वारा विभिन्न माध्यमों से शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें हमने ऑनलाइन शिक्षा पद्धति का इस्तेमाल किया है । इसके तहत गूगल मीट, व्हाट्सएप तथा प्रज्ञाता जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तकनीकी का प्रयोग किया है, जिससे शैक्षिक गतिविधियों जारी रह सकें। 

उन्होंने अवगत कराया कि राज्य स्तर पर हमारी रैंक चतुर्थ स्थान पर रही है। उन्होंने बताया कि डायट की शुरुआत जनपद में 2006 में लोहाघाट में हुई थी। उन्होंने बताया कि जनपद में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर पर ई-लर्निंग को प्रभावी बनाने के लिए दायित्वों का भी आवंटन किया गया है जिसमे बराकोट से डॉ अरुण कुमार तलनियां तथा शिवराज सिंह तड़ागी, चम्पावत से नवीन चंद्र उपाध्याय, दीपक सोराडी तथा अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, लोहाघाट में डॉ अनिल कुमार मिश्र तथा मनोज कुमार भाकुनी तथा पाटी से नवीन चंद्र जोशी तथा कमल कुमार गहतोड़ी को ग्रुप एडमिन/समन्वयक का दायित्व दिया गया है। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्मार्ट क्लास को संचालित करने करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक प्रशिक्षित हों। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डी एस राजपूत, जिलाशिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, प्राचार्य कैलाश चंद्र शाक्य ,प्रवक्ता अवनीश कुमार शर्मा , प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।