अभी अभीउत्तराखंडदुर्घटनाबागेश्वर

ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से लाइनमैन बुरी तरह झुलसा, हायर सेंटर रेफर

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बागेश्वर सहयोगी
ट्रांसफार्मर में फ्यूज बांधने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया। आनन—फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना में कर्मचारी के सिर व हाथ में काफी चोट आयी है।
घटना आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। तहसील मुख्यालय के पास स्थित दोया भाटनीकोट गांव में संविदा कर्मचारी गणेश राम 45 पुत्र नारायण राम निवासी जोशीगांव मंडलसेरा दोया ट्रांसफार्मर में फ्यूज बांध रहे थे। इस दौरान अचानक उनका हाथ ट्रांसफार्मर में चालू दूसरी लाइन में लग गया। जिससे उनके पूरे शरीर में करंट दौड़ गया। इस घटना में गणेश राम बुरी तरह घायल हो गये। घटना से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दरअसल गणेश राम जिस ट्रांसफार्मर पर चढा था उसमें डबल सर्किट की लाइन जुड़ी थी। उन्होंने बागेश्वर उप संस्थान से शटडाउन लिया। लेकिन दूसरी लाइन बनलेख से चालू ही रही। फ्यूज बांधने के दौरान दूसरी लाइन में हाथ लगने से वह करंट की चपेट में आ गया। इधर ईई भास्कर पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Related posts

बिग ब्रेकिंग: बौखलाएं पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलाबारी में देहरादून का जवान शहीद

Newsdesk Uttranews

कहीं आप भी 24 घंटे अपना मोबाइल डाटा खोल कर तो नहीं रखते हैं अगर हां तो हो जाइए सावधान वरना फोन से हाथ धोना पड़ेगा

उत्तरा न्यूज टीम

तीज त्योहार : कुमाऊं में पारंपरिक तरीके से मनाया गया फूलदेई त्योहार

Newsdesk Uttranews