shishu-mandir

Breaking::: अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ व पुलिस टीम का छापा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 04 अक्टूबर 2021- अल्मोड़ा जेल में प्रशासन, पुलिस व एसटीएफ की छापेमारी की सूचना है।

new-modern
gyan-vigyan


जानकारी मुताबिक एसटीएफ और पुलिस का टीम ने बंदियों के पास से बड़ी धनराशि , मोबाइल सहित सामान बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार धनराशि की जांच की जा रही है और टीम की संयुक्त रूप से
जांच में जुटी हुई हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बड़ी कार्यवाही में टीम जुटी हुई है।

स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने संगठित अपराध और अपराधियों पर वार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।


डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एस टीएफ ने अल्मोड़ा जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया ।जिसमे अपराधियों से 3 मोबाइल , 4 सिम , 1.29 लाख रु केस और मादक पदार्थ हासिल किये गये है , साथ ही इन अपराधियों की मदद करने वाले एक उपनल कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है ।


इसके अतिरिक्त हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाते हुए बिहार से आये दो शूटर को भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है  …जिन्हें हरिद्वार में कोई बड़ी वारदात करने के लिए बुलाया गया था । डीजीपी का कहना है कि संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एस टी ऍफ़ ने रूडकी मंगलोर हरिद्वार सहारनपुर आदि स्थानों पर भी टीम भेजी है, जिससे इस अपराध पर लगाम लगाया जा सके।