shishu-mandir

Almora: दन्या के डसीली में लगा स्वास्थ्य शिविर (health camp)

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora: Health camp held in Dasili, Danya

अल्मोड़ा, 09 मार्च 2022- दन्या के डसीली ग्राम सभा में बुधवार को एक ग्रामीण चिकित्सा शिविर(health camp) का आयोजन किया गया ।

saraswati-bal-vidya-niketan

शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल की ओर से किया गया।
इस health camp में डॉ. बीएस पिलख्वाल ने रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण किया साथ ही उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया।

health camp
health camp


यहां 106 से अधिक लोगों ने निःशुल्क दवाएं भी प्राप्त की . कई रोगियों को पेटशाल स्थित अस्पताल हेतु रेफेर भी किया गया ।


ग्राम प्रधान श्री लक्ष्मण सिंह ने डॉ. बीएस पिल्ख्वाल एवं स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल का आभार व्यक्त किया।

समाजसेवी गोविन्द गोपाल ने बताया नर सेवा नारायण सेवा के आधार पर चलने वाले संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में से ये एक उदाहारण है, बिना लोभ लालच के, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के रूप में चल रहे इस स्वास्थ्य सेवा मिशन ने, उत्तराखंड के दुर्गम स्थानों में भी जाकर कई मेडिकल शिविरों के माध्यम से निर्धन व अभावों से ग्रस्त समाज को स्वास्थ्य सेवाकार्य की राहत दी है।


उन्होनें इस हेतु राष्ट्रिय सेवक संघ के बसंत तिलारा के प्रति आभार व्यक्त हुए ये आशा व्यक्त की कि अल्मोडा –पिथौरागढ़ स्वास्थ्य उसके आस-पास के दुर्गम स्थानों को अब स्वास्थ्य सेवाएं इस मिशन के द्वारा गाँव में ही ऊँचे सेवा भाव के साथ मिलती रहेगी ।