खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora: Dirty water is coming in the taps, people are upset
अल्मोड़ा,20 मार्च 2022-अल्मोड़ा के जाखनदेवी क्षेत्र में नलों से गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं।
गर्मियों के सीजन में नलों में गंदे पानी की सप्लाई से लोग चिंतित हैं।
इधर लोग कह रहे हैं कि नलों में आने वाला पानी गंदला है और पीने योग्य नहीं है। लोगों को चिंता है कि गंदा पानी पीने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनु) ने जाखन देवी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि आजकल जाखन देवी में जो पीने का पानी है काफी गंदा आ रहा है ।
उन्होंने बताया कि यहां लोगों को पीलिया की शिकायत मिल रही है उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी को छानकर के और उबालकर के सही से पीने के लिए उपयोग में लाएं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व जल संस्थान द्वारा पानी की पाइप लाइन को ठीक कराया था लेकिन फिर भी उसमें गंदा पानी आ रहा है।
और वहां पर काफी लोगों को पीलिया की शिकायत हो रही है उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की जाएगी एवं पानी की गुणवत्ता बारे में वार्ता की जाएगी ताकि लोगों को साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके एवं बीमारी से इसका बचाव किया जा सके।