Almora’s new cdo Akanksha took charge
अल्मोड़ा, 27 जुलाई 2023 – 2018 बैच की आईएएस आकांक्षा कोंडे (Akansha Konde)ने बीते रोज बुधवार को अल्मोड़ा जनपद की मुख्य विकास अधिकारी(cdo) के रूप में कार्यभार संभाला लिया।
श्रीमती कोण्डे इससे पूर्व महाप्रबंधक सिडकुल हरिद्वार के पद पर तैनात थी। अल्मोड़ा में श्रीमती कोंडे 24 वें नंबर की मुख्य विकास अधिकारी (cdo)हैं।
इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा की संभ्रांत जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना तथा योजनाओं का सही क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा तथा प्राथमिकता से समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा।