shishu-mandir

मुसीबत बरकरार : घाट – पिथौरागढ़ रोड तीसरे दिन भी नहीं खुली

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन मानी जाने वाली घाट – पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड मंगलवार को तीसरे दिन भी ठप रही। शाम करीब पांच बजे के आसपास दिल्ली बैंड में आया मलबा जैसे ही साफ हुआ, तो गुरना मंदिर के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया। अब मार्ग के बुधवार दोपहर तक खुल पाने की संभावना जताई गई है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


तीन दिन से मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर हल्द्वानी, टनकपुर को जाने वाले और मैदानी क्षेत्रों से जिले में आने वाले लोग खासे परेशान हैं। मंगलवार को दोपहर तक मार्ग खुलने की संभावना पर विश्वास करते हुए पिथौरागढ़ के लिए चले अनेक लोग फिर घाट में फंस गए।

सोमवार को रोड के मंगलवार दोपहर तक खुलने की संभावना जताई गई थी, सोमवार पूर्वाह्न बताया गया कि शाम छह बजे तक यातायात सुचारू हो पाएगा, लेकिन गुरना मंदिर के पास फिर पहाड़ी खिसकने से उम्मीदें धराशाई हो गई।
वहीं एक बार्डर रोड सहित करीब आधा दर्जन ग्रामीण मार्ग मंगलवार शाम तक भूस्खलन से बंद रहे।