पहले 5 महीनों में चीन और ब्रिक्स देशों के बीच आयात-निर्यात में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पहले 5 महीनों में चीन और ब्रिक्स देशों के बीचबीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। इस साल से चीन और ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग निरंतर गहरा होता जा रहा है। आयात-निर्यात की कुल रकम में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पहले 5 महीनों में चीन और ब्रिक्स देशों के बीच आयात-निर्यात की कुल रकम 13.1 खरब चीनी युआन तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 12.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें निर्यात और आयात का कुल रकम अलग-अलग तौर पर 6.56 खरब चीनी युआन और 6.517 खरब चीनी युआन है।

इस साल के पहले 5 महीनों में रूस के प्रति चीन के आयात-निर्यात में 26.5 प्रतिशत, ब्राजिल के प्रति आयात-निर्यात में 7.3 प्रतिशत, भारत के प्रति आयात-निर्यात में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के प्रति चीन के आयात-निर्यात में 5 प्रतिशत की कटौती आयी है।

ब्रिक्स देशों के प्रति चीन के आयात-निर्यात में 69.7 प्रतिशत के प्रमुख निर्यातित मालों में मशीनरी व विद्युत उपकरणों और श्रम आधारित उद्योगधंधों के उत्पादक हैं। जबकि 76.3 प्रतिशत के प्रमुख आयातित मालों में कृषि उत्पादक, ऊर्जा उत्पादक और धातु खनिज उत्पादक हैं।

(साभार — चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एएनएम

Source link