shishu-mandir

विदिशा में दो कार टकराईं, 4 की मौत, 13 घायल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

विदिशा/भोपाल, 22 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 13 लेाग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

new-modern
gyan-vigyan

ग्यारसपुर थाने के प्रभारी पंकज गीते ने बताया है कि बुधवार की सुबह आमने-सामने से आ रही दो कारें पीपलखेड़ी के पास टकरा गईं। इस हादसे में दोनों कारों में सवार कुल चार लोगों की मौत हुई, वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। इन सभी घायलों केा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया गया है कि दोनों कारों में बाराती सवार थे। एक कार में बाराती विदिशा से सागर की तरफ जा रहे थे, तो दूसरी कार में बाराती सागर से इंदौर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना के दिवंगतों के परिजनों को प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता देने और घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Source link