अभी अभी

अभिनेता आकाशदीप अरोड़ा जल्द ही वेबसीरीज मासूम में आएंगे नजर

अभिनेता आकाशदीप अरोड़ा जल्द ही वेबसीरीज मासूम में आएंगे नजर

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अभिनेता आकाशदीप अरोड़ा जल्द ही वेबसीरीज मासूम में आएंगे नजरमुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। अभिनेता आकाशदीप अरोड़ा जल्द ही आगामी वेबसीरीज मासूम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह अपने चरित्र का वर्णन किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में करता है जो आंतरिक संघर्षों से जूझ रहा है और जो सच्चाई से अनजान है।

अपने चरित्र के बारें में आकाशदीप कहते हैं, मेरा चरित्र वह है जो अपने बचपन के दिनों से संबंधित अपने अतीत की उपेक्षा करके इस सामान्य दुनिया में फिट होने के लिए संघर्ष कर रहा है। मेरा चरित्र एक बाहरी व्यक्ति की तरह लगता है, जो उसे चिंता और आत्म-संदेह से भर देता है, कुछ जिसे किसी भी सामान्य व्यक्ति को तब महसूस करना चाहिए जब वह किसी घटना के पीछे की सच्चाई से अनजान हो।

अभिनेता आकाशदीप अरोड़ा , बोमन ईरानी, समारा तिजोरी, उपासना सिंह, मंजरी फडनीस और वीर राजवंत सिंह के साथ नजर आएंगे।

वह आगे कहते हैं, मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर और ऐसे बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ काम करके बहुत खुश हूं।

मासूम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 जून को आएगी।

–आईएएनएस

पीटी/एएनएम

Source link

Related posts

दर्दनाक- उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने भी देर रात उपचार के दौरान तोड़ा दम

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा में खटीमा कांड के शहीदों(martyrs of Khatima) को किया याद

editor1

जल्द ही आपकी दादी की आवाज में कहानियां सुनाएगा अमेजन एलेक्सा

Newsdesk Uttranews