खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
विकास नगर/देहरादून,15 अप्रैल 2022- विकासनगर के दिनकर विहार से हिमाचल की सीमा में नदी में नहाते वक्त डूबकर दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक तीन दोस्त डाकपत्थर से सटे हिमाचल प्रदेश के ग्राम खोदरी-माजरी के निकट टोंस नदी में नहाने गये। नहाते समय तीन युवक में से दो की डूबने से मौत हो गयी।
पता लगा है कि तीनों टोंस नदी में नहा रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में मनीष उम्र 16 वर्ष पुत्र सुरेश चमोली निवासी दिनकर विहार और हार्दिक 16 वर्ष पुत्र शेरसिंह तोमर निवासी ग्राम लखस्यार हाल दिनकर विहार विकासनगर पानी में डूब गये, जबकि उनका तीसरा साथी अरूण सिंह निवासी दिनकर विहार सुरक्षित हैं। जानकारी मिलने पर हिमाचल प्रदेश की पुलिस टीम ने रैश्कयू कर दोनों के शवों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दे दी है।