shishu-mandir

भाजयुमो ने राफेल डील पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयानों को बताया अतार्किक , सांसद पद से इस्तीफा देने की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo -uttranews
photo -uttranews

अल्मोड़ा : राफेल खरीद समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी देश की जनता का गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया और कहा कि राहुल इस मुद्दे पर अतार्किक बयान दे रहे हैं| कार्यकर्ताओं ने कहा कि न्यायालय पूर्व में इस मामले में सभी याचिकाओं को खारिज कर चुका है। पीएम मोदी ने एक सराहनीय कदम उठाकर इस बात को जाहिर कर दिया है कि भाजपा देश की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि राफेल मुद्दे पर न्यायालय ने याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं है। जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार और अतार्किक प्रश्न खड़ा कर उसे दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्हे तत्काल सांसद जैसे गरिमापूर्ण पद से इस्तीफा दे देना चाहिए |ज्ञापन में जिलाध्यक्ष महेश नयाल, सभासद अमित साह, मनोज जोशी, सुनील बिष्ट, अनुज जोशी, अभय कुमार, रोहित साह, जगत भट्ट, चंदन गैड़ा, मनोज लटवाल, संजय बिष्ट, चंद्र सिंह, चंदन बिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।