shishu-mandir

रामनगर- विधायक के व्यवहार पर भड़का लेखपाल संघ

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

रामनगर। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल ने हरिद्वार (ग्रामीण) के विधायक यतीश्वरानन्द पर गैंडीखत्ता के पटवारी इन्द्र विक्रम सिंह रावत के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली-गलौच का आरोप लगते हुए पर रोष व्यक्त किया हैं। श्री  घिल्डियाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में दिये जाने की मांग भी की।  श्री घिल्डियाल ने आरोप लगाया कि संसदीय प्रणाली में जनप्रतिनिधि के द्वारा एक लोक सेवक के साथ जो व्यवहार किया गया है वह अशोभनीय तथा निन्दनीय है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

पीड़ित पटवारी के द्वारा संघ को लिखे पत्र में बताया गया है कि विधायक के द्वारा सरकारी दायित्व का निर्वहन करने में बाधा डाली गयी है। जिससे असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो रहा है। श्री घिल्डियाल ने विधायक द्वारा अपने करतूत की सार्वजनिक माफी न मांगने पर आगामी प्रान्तीय कार्यकारिणी में आन्दोलन की आगामी रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विवेकाधीन कोष से प्रदेश में जो भी आर्थिक सहायता चैक के माध्यम से दी जा रही है वह सीधे लाभार्थी के खातों में दिये जाने की मांग की है, जिससे लाभार्थी को समय से आर्थिक सहायता का लाभ मिल सके तथा पहले से ही काम के बोझ दबे प्रशासनिक अधिकारियों को भी इससे राहत मिल सके।