shishu-mandir

बड़ी खबर- उत्तराखंड में अब जंगलों में आग लगाई तो होगी एफआईआर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वनों में आग की रोकथाम के लिए जरूरत पड़ने पर सेना और अर्द्धसैनिक बलों का भी सहयोग लिया जाएगा। उत्तराखंड शासन की ओर से इस संबंध में सभी डीएम को आदेश जारी किया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जंगल की आग पर नियंत्रण केवल वन विभाग नहीं कर सकता। इसके लिए जिला, ब्लॉक और वन पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जाए।

15 फरवरी से पहले सभी संबंधित विभागों की बैठक की जाए। राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, वन पंचायत प्रबंधन आदि अन्य विभागों से समन्वय बनाया जाए। एसडीआरएफ, आपदा एवं अग्नि शमन विभाग का सहयोग लिया जाए। इसके लिए एसडीएम का उत्तरदायित्व तय किया जाए।