shishu-mandir

Almora- खाना बना रही गर्भवती झुलसी,बचाने आया पति भी आग की चपेट में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा (Almora), 21 नवंबर 2021

Screenshot-5

अल्मोड़ा (Almora)। खाना बनाते समय एक महिला आग की चपेट में आ गयी। उसे बचा रहा पति भी आग से झुलस गया। दोनो को अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा में सड़क हादसा(Road accident), पहली बार कार्यग्रहण करने जा रही शिक्षका की सड़क दुघर्टना में मौत

वरिष्ठ हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव (Dr. OP Yadav)25 नवंबर को अल्मोड़ा में, ओपीडी में रोगियों का करेंगे परीक्षण


जानकारी के मुताबिक भैसियाछाना ब्लॉक के बाड़ेछीना कस्बे की निवासी 25 वर्षीय हेमा देवी अपने घर में शनिवार को खाना बना रही थी। अचानक स्टोव में पिन लगाते समय वह आग की चपेट में आयी और झुलस गयी। अपनी पत्नी को आग की चपेट में आया देख उसका पति कैलाश सिंह उसे बचाने लगा और वह भी आग की चपेट में आ गया। इसी बीच हो हल्ला होने पर आसपास के लोगो ने आग बुझाई और दोनो को अस्पताल भर्ती करवाया।


अभी अभी
अल्मोड़ा

Almora- सोमेश्वर विधानसभा की मुख्यमंत्री की घोषणाओं की मंत्री रेखा आर्या ने की समीक्षा


दोनो को अल्मोड़़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कैलाश सिंह अल्मोड़ा नगर के समीप विश्वनाथ का रहने वाला है और बाड़ेछीना में नौकरी करता हैं। दोनो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।