अभी अभी पिथौरागढ़

दो किलो से अधिक की चरस पकड़ी, एक गिरफ्तार, एक फरार

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। कोतवाली अस्कोट व एसओजी टीम ने 2 किलो 78 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। गत दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

इस दौरान अस्कोट-धारचूला रोड पर वन विभाग ऊँचाकोट बैरियर से आगे चेकिंग के दौरान धारचूला से अस्कोट की तरफ आ रहे वाहन बोलेरो संख्या- UK05TA-3424 को रोककर चेक किया गया, जिसमें वाहन चालक के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। चालक से पूछताछ पर उसने बताया कि वह वाहन में बैठे दोनों लोगों को धारचूला से अस्कोट बुकिंग में लाया है।
पुलिस के अनुसार इसी दौरान आगे बैठा हुआ व्यक्ति वाहन से उतरकर खाई की तरफ कूदकर भाग गया।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

इस दौरान दूसरे व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम हरीश सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम हिमखोला, पोस्ट छरमा छिलासू, थाना पांगला जिला पिथौरागढ़ बताया। साथ ही बताया कि उसके पास मौजूद बैग में चरस है जिसे वह बेचने ले जा रहा है। भागे हुए व्यक्ति का नाम उमेश सिंह कोरंगा पुत्र बच्ची सिंह, निवासी ग्राम हिमखोला पो. छरमा छिलासू थाना पांगला है।

दोनों चरस इकठ्ठा कर उसे बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने प्रभारी तहसीलदार डीडीहाट देवेन्द्र कुमार लोहनी को मौके पर बुलाकर हरीश सिंह की तलाश ली तो उसके बैग से दो अलग-अलग पन्नियों में कुल 2.78 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि फरार उमेश सिंह कोरंगा की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े   Almora- राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा को प्राप्त हुई 20 करोड़ की धनराशि

Related posts

मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़ के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही पंजाब पुलिस

Newsdesk Uttranews

चैनल के सीईओ उमेश ने सरकार को दी चुनौती, परेड ग्राउंड में स्टिंग चलाने की अनुमति मांगी

उत्तरा न्यूज डेस्क

यहां बर्फ में फंसने से हुई पुरोहित की मौत

उत्तरा न्यूज डेस्क